"क्या आर्थिक मजबूरी के कारण हम कोरोना को बढ़ाने में मददगार तो नहीं बन रहे"

आज देश लॉक डाउन के तीसरे चरण 3.o से गुजर रहा है। पिछले 3 दिनों के आंकड़े तो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि हम भारतवासी शायद कोरोना के 'तीसरे दौर' में प्रवेश कर चुके हैं।
     पिछले दो लॉक डाउन की दौर में संक्रमितों की संख्या का अनुपात और पिछले तीन दिन के बढ़े हुए संक्रमितों की संख्या का अनुपात भयावह स्थिति दर्शित कर रहा है। 

     तीन दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग दस हजार (10,000) पार कर चुकी है । यह अनुपात मई और जून माह तक कहीं लाखों न पार कर जाए।

    सरकार ने जो "शराब बिक्री" अर्थात शराब के ठेकों को प्रारम्भ किया है, इसके वजह से 'शोसल डिस्टेंसिंग' की धज्जियाँ उड़ाते हुए, सूरा प्रेमी कोरोना संक्रमण के लिए वरदान बनकर सामने आए हैं। 

     देश के सभी राज्यों (लगभग) में सुरा प्रेमियों की लगन देखकर तो यही लगता है कि उन्हें अपने प्राणों का भय तो नहीं , हाँ दूसरे लोगों के संक्रमण में पूरा तन्मयता से सहयोग दे रहे हैं।

     केंद्र सरकार के साथ - साथ राज्य सरकारों ने भी बड़े चाव के साथ सभी दरवाजे खोल रखे हैं। तीन दिनों में ही लगभग 800 करोड़ से ज्यादा की शराब बिक्री हो चुकी है।
  
  महाराष्ट्र राज्य में तो हालात न संभलते देख कर सूरा प्रेमियों के हृदय पर आघात करते हुए , दो दिन के बाद ही मुंबई में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया, क्योंकि संक्रमितों के आंकड़े सरकार की आंखों में 'चेतना' जगाने का थोड़ा कार्य किया।
   
    सरकार थोड़ा अब सचेत हो जाइए और तत्काल शराब बिक्री को पूरे देश में बंद कीजिए, अन्यथा वो दिन दूर नहीं जा अमेरिका और अन्य देशों की लिस्ट में भारत भी शामिल हो जाएगा। हम अपने लोगों को यूं ही नहीं मरने देंगे , ऐसी विचारधारा लागू करना होगा।

    "भारत के लोग शराब के कारण नहीं मरेंगे बल्कि कोरोना संक्रमण के कारण मर जायेंगे"
  
     अन्य कई मुद्दों पर हमारे अगले वीडियो को देखना न भूलें।
_________________________

Today the country is going through the third phase of lock down 3.o. The figures of the last 3 days are indicating that we Indians have probably entered the 'Third Round' of Corona.
     The ratio of the number of infected in the last two lock-down periods and the ratio of the number of infected infected over the last three days is showing a terrible situation. 

     In three days, the number of infected patients has crossed almost ten thousand (10,000). This ratio may be cross lakhs by May and June.

    Wine lovers have come out as a boon for the Corona infection, having blown the 'shosal distancing' because of the "liquor sale" that the government has started. 

     Seeing the dedication of wine lovers in (almost) all the states of the country, it seems that they are not afraid of their lives, yes they are fully supporting the transition of other people.

     Along with the central government, state governments have also opened all doors with great fervor. In just three days, more than ₹800 crore liquor has been sold.
  
  The state of Maharashtra banned liquor sales in Mumbai only after two days, hurting the hearts of the wine lovers, seeing the situation not improving, as the figures of the infected did little work to arouse 'consciousness' in the eyes of the government.
   
    The government should be a little conscious now and immediately stop the sale of liquor in the entire country, otherwise the day will not go away, India will also be included in the list of America and other countries. We will not let our people die like this, we have to implement such ideology.

    "People of India will not die due to alcohol but will die due to corona infection"
  
     Don't forget to watch our next video on many other issues

    

    
"क्या आर्थिक मजबूरी के कारण हम कोरोना को बढ़ाने में मददगार तो नहीं बन रहे" "क्या आर्थिक मजबूरी के कारण हम कोरोना को बढ़ाने में मददगार तो नहीं बन रहे" Reviewed by Aapka Guide on Wednesday, May 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.